बुधवार, 25 अगस्त 2021

रूमाल

 

तुम्हारी ज़िंदगी की
भरी-पूरी सजी अलमारी के
कोने में कलफ़ लगे रिश्ते,
तहकर के तरतीब से रखे 
कपड़ों के बीच उपेक्षित
तुड़ा-मुड़ा बदरंग रुमाल "मैं"
किसी खास समय की
स्मृति के उपहार की तरह
जिसे अक्सर और सिकोड़कर
ठूँस दिया जाता है
ब्रांडेड कपड़ों की
तह के पीछे।
-------
#श्वेता सिन्हा

गुरुवार, 5 अगस्त 2021

मनुष्य तुमने...

बारिश के मौसम में बारिश न हो तो 
शिकायत करते हैं 
सूखे से बेहाल नदियों के ओठ
बूँद-बूँद पानी को तरसते हैं
शहरों का तापमान बेहिसाब
पसीने में नहाये लू से तड़पते है
और ... जब.. 
चार घंटे की बारिश मूसलाधार
बहाने लगती है ज़िंदगी निर्ममता से
मैदान, पहाड़, झील, नदी एकाकार
लाल सैलाब मचाता  हाहाकार
पूछते हैं बादल,
धरा की छाती किलसती है
मनुष्य तुमने अपने घर सुंदर बनाने 
के लिए जीवनदायिनी
 बगिया का
ये क्या हाल बना डाला...?
-----
#श्वेता सिन्हा
५ अगस्त २०२१

बुधवार, 4 अगस्त 2021

कुछ पल...




 टिक-टिक करते
सरकते पल
अक्सर टटोलते हैं
भागते लम्हों के पाँव,
संवेदनाओं की 
नब्ज को
छूकर
अपनी खुरदरी
उंगलियों से,
अपने होने का 
एहसास जताते हैं
और कुछ बचकाने पल
आजीवन लुभाते हैं
मुँह में घुली
संतरी टॉफियों
के स्वाद-सी।
------
#श्वेता सिन्हा

मंगलवार, 3 अगस्त 2021

भोर


शाम की झील में
तैरता दिन,
कुतरती हैं
चाँदनी की मछलियाँ
रात की चादर,
आहट सुनकर
चिडियों की
छुप जाती है 
झील की तलहटी में,
बादलों की शीशी 
से रिसते
सूरज की पहरेदारी में।
----////---
#श्वेता सिन्हा
३ अगस्त २०१९

रविवार, 1 अगस्त 2021

दृष्टिकोण



पूनम के चाँद को
आगोश में समेटने के लिए
बौराये ज्वार-भाटे की अनदेखी कर 
मछलियाँ पकड़ने के लिए
लहरों से टकराना
साहस है कि मूर्खता...?
पगलाई लहरों  के
किनारे लंगर डालकर
भोर की प्रतीक्षा करना
भीरुता है या बुद्धिमत्ता...?
परिभाषा गढ़ना और
परिभाषित करना,
वैचारिक स्तर और
दृष्टिकोण पर
निर्भर करता है।

#श्वेता सिन्हा




 

गुरुवार, 29 जुलाई 2021

क्या सचमुच



क्या सचमुच
 एक दिन
क्षमाभाव समाप्त हो जायेगा?
प्रेम की आकांक्षा शेष रहेगी
किंतु क्रोध की एकता 
मिसाल बनेगी?
श्रेष्ठ होने की होड़ में 
सबको समान रूप से शत्रु मानते
 लोगों को देख,
 सोचती हूँ अक़्सर
 क्या क्रूरता को 
आत्मा के पवित्र भावों,
 धर्म ग्रंथों में उद्धरित 
पात्रों के साथ रखकर  
 ऐतिहासिक बनाकर
 आने वाली पढ़ियाँ
 गौरवान्वित होगी?
-------
#श्वेता सिन्हा
२९ जुलाई २०२१