शनिवार, 28 जनवरी 2023

सपने और तुम....



सिहराती पल-पल
ठंडी होती छत,
मौन रात,
पूरा चाँद,
पूरी रात
और ज़ेहन में तुम....
अनगिनत अनकही बातें 
लबों पे ही सूख जाते
दिनभर दस्तक टोहती
 थकी-सी उनींदी
तुम्हारे एहसास की
नर्म रेशमी झालर
आँखों के कोर पर झूलती
आकुल मन पर
चाँदनी फाहे रखती
 चाँद से टूटकर 
 
छिटके मेरे सिरहाने
जागे मेरे सपने
और तुम....
--------
-श्वेता